सफलता पाने के लिये जो संदेह होते हैं उनको कैसे करें दूर

हमें अपनी जिंदगी जीने के हकदार हैं, लेकिन संदेह से उसमें बड़ी बाधा है। यह संदेह हमारी महत्वाकांक्षाओं को खत्म कर देता है और हमें वह सब हासिल करने से रोकता हरहता है, जिसे हम आसानी से हासिल कर सकते हैं। इन सबसे बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

  1. हम उन पांच लोगों के औसत के बराबर होते हैं, जिनके साथ हम ज्यादातर वक्त बिताते हैं। ब्रेन साइंस रिसर्च बताती है कि 20 मिनट की बातचीत में भी मस्तिष्क में न्यूरल कनेक्शन बदल जाता है। जिससे संदेह का बीज किसी मुलाकात में भी पड़ सकता है। इसीलिए हमें सही दोस्त चुनना चाहिए।
  2. वो कौन-सी स्थितियां हैं जो आपमें सदेंह जगाती हैं? अगर कोई कमी है तो उसे दूर करें। क्योकि कोई भी हुनर, कभी भी सीखा जा सकता है।
  3. आप नाकाम होने पर खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। यदि कोई काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है तो भावनात्मक और मानसिक संतुलन बनाए रखें। शांति काम करें। और आगे बढ़े
, , , , , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *