जीवन का अर्थ यही है कि इसे सदा अच्छे कामो मे लगाए रखे अच्छे भले ज्ञान के कर्मो से ही पुरूष महान बनता है यह मत भूलो की यह जीवन अस्थाई है इस लिए इस जीवन के हर पल का उपयोग किसी अच्छे कार्य के लिए किया जाना चाहिए यह जीवन अनमोल है मृत्यु ही तो इस जीवन का अन्त है शरीर जिसको संभाल संभाल कर प्राणी रखता है उसी शरीर को एक दिन लोग जला देते है जब तक जीवन है तब तक तो हर चीज है हर चीज मे आनंद है किँतु जैसे ही मृत्यु आकर जीवन का अंत कर देता है इसके साथ ही हर चीज का अन्त हो जाता है मृत्यु सबसे बलवान है जीवन का कोई भरोसा नही जब भी मौत चाहे इसे आकर दबोच लेती है
