भजन सागर – अधजल गगरी छलकत जाय- अर्थात् ओछा आदमी ज्यादा उछलता है और उसे सब गलत ही दिखते हैं ।
जिसने घमंड किया, उसका पतन अवश्य ही हुआ है ।
ध्येय की सफलता के लिए पूर्ण एकाग्रता और समर्पण आवश्यक होता है ।
जो मनुष्य कार्य करने में सक्षम होता है, वहा अपना कार्य कर लेता है और जो नहीं कर सकता है वह हमेसा दूसरों की कमी ही निकालता रहता है ।
जो झुकना जानता है, दुनिया उसे आगे बढाती है । जो केवल अकडना ही जानता है, दुनिया उसे उखाड़ फेंकती है ।
अगर आप सहमत हैं इस स्टोरी से तो कृपया अपना जबाब नीचे कमेन्ट बॉक्स में दें अगर आपका कमेंट सही हुआ तो हम उशे दिखायेगे