भजन सागर – कभी भी बात से तुम उत्साहहीन न हो जाओ। जब तक ईश्वर की कृपा हमारे ऊपर है, कौन इस पृथ्वी पर हमारी उपेक्षा कर सकता है? अगर तुम अपनी अन्तिम साँस भी ले रहे हो तो भी कभी न डरना चाहिए। क्योकि आप सिंह की शूरता और पुष्प की कोमलता के साथ काम करते रहो। यह जीवन का सत्य है
अगर आप सहमत हैं इस स्टोरी से तो कृपया अपना जबाब नीचे कमेन्ट बॉक्स में दें अगर आपका कमेंट सही हुआ तो हम उशे दिखायेगे