मधुमेह – शुगर (डायबिटीज ) का पक्का इलाज
इलाज: पचास ग्राम साफ गेहूं लें , फिर उन्हें साफ पानी से धो लें l फिर उबलते पानी में डाल दें और ढक कर भाप दें और दो मिनट बाद निकाल लें l उसके बाद उन्हें अंकुरित कर ले l जब उनके घुन्ड़े एक इंच लम्बे हो जाये तो एक पानी में डाल कर खूब घोट दें , खूब बारीक घोल बना लें , उस घोल को खाली पेट पी लें l परन्तु ध्यान रखे की इसके एक घंटे पहले और एक घंटे बाद तक कुछ भी खाना पीना नहीं है
लाभ: इस प्रकार इस घोल को लगातार दो या तीन दिन तक पीने से (मधुमेह ) शुगर रोग जड़ से समाप्त हो जायेगा ,और जिंदगी भर इस रोग से छुटकारा मिल जायेगा l और यदि तीन दिन के आलावा चार दिन खाए तो हार्ट अटैक कभी भी नहीं आएगा l ऐसा निष्कर्ष एक शौध में पाया गया है l