एक माँ आपके लिए क्या नहीं कर सकती पढ़िए ये कहानी और देखिये एक माँ ही है जो अपना सब कुछ बलिदान कर देती है अपने बच्चों के लिये
एक 16 के लडकें ने
अपनी मम्मी से कहा कि
मम्मी मेरे 18 सालवे के जन्म दिन
पर क्या गिफ्ट दोगी.
तो उस लडके कि मम्मी ने उससे कहा कि
जब तेरा 18 सालवा आएगा तो.
आलमारी के अन्दर देख लेना.
उसमे तेरा गिफ्ट रहेगा
अभी बता दूगीं तो गिफ्ट का
मजा नही आएगा.
कुछ दिन बाद वह लडका
बीमार हुआ”
उसके मम्मी पापा उसे
अस्पताल ले गये’
जॉच के बाद डॉक्टर ने कहा.
कि इसके दिल मे छेद है”
ये सिर्फ दो महीने से ज्यादा.
नही जी पायेगा”
२ साल बाद लडका ठीक
होकर घर आया”
तो उसे पता चला कि
उसकी मॉ नही रही’
उसे पता चलते ही
उसने आलमारी खोली
और उसने देखा आलमारी मे’
एक गिफ्ट पडा था”
उसने जल्दी से वो गिफ्ट खोला’
उस गिफ्ट मे एक चिट्ठी थी’
लिखा था कि”
मेरे जिगर के टुकडे्
अगर तू ये चिट्ठी पड़ रहा है”
तो बिल्कुल ठीक होगा,
तुझे याद है जब तू बीमार हुआ था.
तब हम तुझे अस्पताल ले गये थे”
डॉक्टर ने कहॉ कि तेरे दिल मे छेद है`
तो उस दिन मै बहुत रोई .
और फैसला लिया कि
मेरा दिल तुझे दूंगी .
याद है एक दिन तूने कहा था कि
मम्मी मुझे 18 वे जन्मदिन पर क्या
गिफ्ट दोगी”
तो बेटा मै आज तुम्हे अपना
दिल दे रही हू़ं”
इसे हमेशा सम्भाल कर रखना”
{बेटा जन्म दिन की हार्दिक शुभ् कामना}
********************************************************************
सभी को जागरूक करने के लिए शेयर जरूर करें