जब हम किसी से बात करते हैं तो हमे बात करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो समाज में हमारी छबि अच्छी बनती रहती है और हमे कार्यों में सफलता भी मिलती है। तो ध्यान से पढ़े कोन सी हैं वो ४ बातें जिनका हमे ध्यान रखना चाहिए…
बात करते समय हमारी भाषा मृदु,रोचक और शिष्ट होना चाहिए। शिष्ट का अर्थ यह है कि ऐसे शब्द का प्रयोग न करें जो अभद्र, गंदे और भद्दे हो।
हमेसा सोच समझकर बोलना चाहिए। जिन अवसरों पर चुप एवं गंभीर रहना चाहिए, उन अवसरों पर चुप रहना चाहिए। अथवा व्यक्ति निंदा का पत्र बन सकता है।
हमे बात करते समय दूसरों की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना चाहिए। जहां तक हो सके वहां तक दूसरों की रुचि के अनुसार ही बात करनी चाहिए।
हमे अपनी बात कम से कम शब्दों में रखनी चाहिए अगर आप को ज्यादा तोल (खीचना) दोगे तो लोग तुम्हे बाचाल समज लेते हैं।